
एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर क्षेत्र में एक नाबालिक का शारीरिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 वर्षीय नाबालिक की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि नेपाल के बैतड़ी ज़िले के सिरकोट निवासी राहुल , हाल निवासी बजेटी ने उसकी पुत्री को बहला फुसला कर उसका शारीरिक शोषण किया है। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि राहुल चंद को लिंक रोड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 64 बीएनएस तथा पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।