
एन आई एन
पिथौरागढ़ ज़िले के थल क्षेत्र की एक 14 वर्षीय बालिका आर्थिक तंगी के चलते पिछले 4 वर्षों से स्कूल नहीं जा पा रही थी। पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान में इसका पता लगा । पुलिस के प्रयासों से आज बालिका का प्रवेश राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडप में हुआ। बालिका के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के अजय ओली की देखरेख में किया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन के पूरन जोशी और बबीता ने भी इसमें सहयोग दिया।