
एन आई एन
खटीमा।मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 बटालियन एसएसबी के निर्देशन में एसएसबी ने सीमांत क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया है। जिसमें अपराधियों और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ताकि सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल स्थापित किया जा सके।
इसी कड़ी में गुरुवार को डी कंपनी बनबसा का एक दल भारत-नेपाल चेक पोस्ट जांच की प्रक्रिया में लगी हुई थी। इस दौरान नेपाल से भारत आ रही महिला यात्री (Yang Qinhan) को विधान पूर्वक जाँच किया गया, जिसे बिना वैध दस्तावेजों के पाया गया। वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण प्राथमिक पूछताछ के उपरांत, कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे भारतीय अप्रवासन विभाग (Immigration) को सौंप दिया गया | तत्पश्चात अप्रवासन विभाग के द्वारा उपरोक्त चाइनिज महिला को नेपाल(आर्म्ड पुलिस फोर्स) को सुपुर्द कर दिया गया।
57 वाहिनी के कमांडेंट ने बताया कि यह कार्यवाही एसएसबी की सतर्कता एवं सीमा सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सशस्त्र सीमा बल भविष्य में भी इसी तरह सीमावर्ती सुरक्षा एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करता रहेगा ताकि बल के उद्धेश्य की पूर्ति की जा सके।
इस सफल अभियान में उप-निरीक्षक आरती बुनकर, सहायक उप-निरीक्षक गोपी कृष्ण, मुख्य आरक्षी जोसफिन दास, आरक्षी पूर्णमल एवं रमेश का योगदान सराहनीय रहा।
मृदुल पांडेय
खटीमा।