
खटीमा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गतिविधि आधारित शिक्षण के द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी अनिल कुमार राठौर ने बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने का तरीका सिखाया और बच्चों ने हाथ धोने का अभ्यास किया। इसके अलावा, बच्चों ने स्वास्थ्य पर सामूहिक गीत गाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे, हौसला प्रसाद, योगेंद्र सिंह, अनिल कुमार राठौर पूजा भट्ट आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।