एन आई एन
पिथौरागढ़। सोर वैली पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा फल शुक्रवार को घोषित किया गया। विद्यालय में कृतिका जोशी, काव्या पाल, सौम्या जोशी 100 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रही। हिमानी पांडे, कृतिका पांडे, मोहित बिष्ट ,अंबिका बसेडा, यजन जोशी, ध्रुव बिष्ट, गुंजन पंत 99.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। विद्यालय की निदेशक डॉ. उमा पांडे ने अव्वल रहे विद्यार्थियों के साथ ही वर्ष भर आयोजित शिक्षणेत्तर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू रजवार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!