
एन आई एन
पिथौरागढ़। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आज बिण और मुनस्यारी में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन हुआ। बिण में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी और मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी ने शिविर का शुभारंभ किया। प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार की तमाम उपलब्धियां जनता के सामने रखी। उन्होंने शहर में लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित किया। स्वास्थ्य विभाग में 72 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा बांटी गयी। 5 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी दिए गए ।भाव राग ताल नाट्य अकादमी ने जल संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों को मतदाता शपथ दिलाई।
उधर मुनस्यारी में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जौहार क्लब मैदान में दीप प्रज्वलित कर बहुउद्देश्यीय शिविर का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने 130 लोगों की समस्या सुनकर मौके पर ही उनका समाधान किया। शिविर में स्थायी निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि बनाने के साथ ही 83 बिजली उपभोक्ताओं की समस्या भी हल की गई। शिविर में उप जिलाधिकारी खुशबू पांडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, प्रदीप सिंह, दुर्गा प्रसाद, लक्ष्मण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।