खटीमा। क्षेत्र के प्रतापपुर इंटर कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केके अग्रवाल, खटीमा सीएमएस डॉ केसी पंत, डॉ वीपी सिंह के आदेशानुसार यह कैंप आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत टीम बी की डॉ संदीप , डॉक्टर शैलजा पांडेय, फर्मासिस्ट अनीता, सीएचओ पारुल द्वारा 5 से 19 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान उन्हें पोषण, साफ़-सफाई, एनीमिया के बारे में बताया गया। साथ ही बीपी, शुगर के लक्षण बताए गए। इस दौरान प्रधानाचार्या मुन्ना लाल सिंह, रतन कुमार झा , पूनम भट्ट, सुरजीत सिंह , जय मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!