एन आई एन

खटीमा। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा की अध्यक्षता में वन विभाग एवं डब्ल्यू डब्ल्यू एफ द्वारा खटीमा, किलपुरा एवं सुरई रेंज के स्टाफ एवं तीनो रेंज के वी वी पी एफ के साथ वनग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन एवं मानव वन्य जीव संघर्ष नियंत्रण सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन में किया गया।
आगामी वनग्निकाल में वनग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन में वीवीपी एफ एवं स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका तथा स्थानीय स्टाफ के साथ समन्वयता बढ़ाने के सन्दर्भ में निर्देशित किया गया। साथ ही फायर सीजन में वन विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, वनग्नि दुर्घटनाओं में स्थानीय स्टाफ की मदद करने तथा स्थानीय ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने के संदर्भ में अवगत कराया गया।
डब्लू डब्लू एफ के सहयोग से सभी वी वी पी एफ को सोलर टॉर्च, एवं अन्य सामग्रीयों का वितरण भी किया गया। वर्कशॉप में उप्रभागीय वन अधिकारी खटीमा संचिता वर्मा,डब्लू डब्लू एफ से कृतिका दवे, एसोसिएट रेहान एवं टीम, गोविंद सिंह कोरंगा ( वन दरोगा), सुरई, श खीमानंद आर्य (वन दरोगा), किलपुरा, संजीव कुमार (वन बीट अधिकारी) खटीमा एवं अन्य स्टाफ तथा तीनो रेंज के वी वी पी एफ उपस्थित रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!