खटीमा। एसएसबी के प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों का 57वीं वाहिनी के सीमा चौकी में शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।
57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन में प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर, गढ़वाल से प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों का एक दल सीमा चौकी मेलाघाट पहुँचा। समवाय अधिकारी, मेलाघाट दिनेश यादव, सहायक कमांडेंट द्वारा दल का सीमा चौकी पर उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को सीमा क्षेत्र की रणनीतिक जानकारी प्रदान की गई। उन्हें एसएसबी के कार्यकलापों, उपलब्धियों एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। समवाय अधिकारी ने बल की भूमिका, संचालन प्रक्रिया तथा सीमाई सुरक्षा में एसएसबी के महत्त्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षुओं को सीमा क्षेत्र में गश्त कराई गई, जिससे उन्हें वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव प्राप्त हुआ। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर आवश्यक जानकारियाँ दी गईं। उन्हें सीमा चौकी के विभिन्न अनुभागों, जैसे संचार प्रणाली, शस्त्रागार एवं लॉजिस्टिक्स का अवलोकन कराया गया और एसएसबी की कार्यशैली को निकट से समझने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके पश्चात, प्रशिक्षुओं ने सीमा चौकी सुंदरनगर में रात्रि विश्राम किया, जहाँ उन्हें रात्रिकालीन प्रचालन संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया गया। यह शैक्षिक भ्रमण अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिससे प्रशिक्षुओं को भविष्य में अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस भ्रमण कार्यक्रम के सफल आयोजन में निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक मनीराम मतोदिया, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार आदि सामिल थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!