
एन आई एन
खटीमा। विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के समक्ष नगर क्षेत्र की समस्याएं रखीं। नानकमत्ता मंडल की पूर्व अध्यक्ष विमला बिष्ट ने कंजाबाग रोड स्थित शिव मंदिर के आसपास की सफाई व्यवस्था , कोर्ट परिसर के सामने गली एवं नाली निर्माण एवं पोल एवं बल्ब निर्माण आदि समस्याओं से अवगत कराया। नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा ने नगर पालिका में आधार कार्ड सेंटर शुरू करने नगर पालिका के माध्यम से शहर में समाज कल्याण विभाग का कैंप लगाने आदि समस्या नगर पालिका अध्यक्ष के समक्ष रखी।जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र अति शीघ्र उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और नगर पालिका स्तर के कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरे करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर हरीश भट्ट,राजेंद्र बिष्ट, रशीद अंसारी,अनिल चंद, सभासद स्नेहा राना आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।