
एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारीपाभै में होली महोत्सव का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों के बीच रंग भरो प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, सामान्य प्रतियोगिता आदि कराई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र जोशी ने बच्चों और अभिभावकों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इसके बाद बच्चों ने होली गायन किया। कार्यक्रम में बलवंत सिंह, नरेश पुनेठा, एसएमसी अध्यक्ष ललित सिंह, ज्योति, हरि सुमन, लीला देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बलवंत सिंह भंडारी ने किया।