
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले का पहला सर्किट हाउस नैनी सैनी एयरपोर्ट के नजदीक डीआरडीओ गेस्ट हाउस के पास बनेगा। इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने चयनित स्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि सर्किट हाउस के निर्माण में 23.25 करोड़ की धनराशि खर्च होगी, जिसमें 8 डीलक्स, दो वीआईपी, एक वीवीआईपी कक्षों का निर्माण कराया जाएगा। सर्किट हाउस में टाइप 3 और टाइप 2 आवास भी बनेंगे। इस संबंध में ग्रामीण निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण में अधिशासी अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता नीरज ओली, तहसीलदार विजय गोस्वामी, राजस्व उप निरीक्षक गोपाल डीनिया आदि मौजूद रहे।