एन आई एन
पिथौरागढ़। शहीद पवन सिंह सुगडा महाविद्यालय गंगोलीहाट में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई जल्द शुरू कराये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र वासियों ने आज प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया। क्षेत्र वासियों ने कहा कि स्नातकोत्तर की पढ़ाई की कोई व्यवस्था क्षेत्र में नहीं होने से युवाओं को दूर दराज जाना पड़ता है जिससे उन्हें खासी परेशानी होती है। ज्ञापन प्राचार्य मधुकेश गुप्ता को सौपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र संघ कोषाध्यक्ष अमित वर्मा संदीप कुमार आशीष कन्याल गौरव बोरा गौरव पंत आदि शामिल थे।