एन आई एन
पिथौरागढ़। राशन की दुकानों में ई पोश मशीन लगाए जाने के विरोध में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने टकाना रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए विक्रेताओं ने कहा कि सरकार गोदाम से राशन तोल कर दे तभी दुकानों में ई पोश मशीन लगाई जाएगी। प्रदर्शनकारियों ने उच्च हिमालय में आपदा काल में तीन से छह माह का राशन वितरित करने वाले विक्रेताओं को लाभांश और भाड़े का भुगतान नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। विक्रेताओं ने अपर ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए, लाभांश और भाड़े में बिल प्रथा समाप्त कर धनराशि का भुगतान सीधे डीबीटी के माध्यम से किए जाने की मांग भी उठाई। प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे, सचिव कैलाश जोशी, ललित महर, शोभन सिंह कार्की, अनिल जोशी, बच्ची सिंह, राजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, नवीन पांडेय आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!