एन आई एन

पिथौरागढ़। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि आज नेडा में मनाई गई। इस अवसर पर सामाजिक चिंतक तारा सिंह ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर विचार रखे और कहा की अभिभावक अपने बच्चों को चंद्रशेखर आजाद की तरह निर्भीक साहसी और देशभक्त बनाने का प्रयास करें। कार्यक्रम में सार्थक पंत, करिश्मा महर बबीता भट्ट उत्कर्ष आकोटी तेजस ततराडी, केदार सिंह भावना वंदना आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!