न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के चटिया फार्म प्राइमरी स्कूल, छीनकी देवकला कुटरा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी के द्धारा निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिला चित्साधिकारी डॉक्टर शैलजा ने बच्चों निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और बच्चों को साफसफाई के लिए जागरूक किया गया। फर्मासिस्ट अनीता द्वारा बच्चों को आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवा दी गई। साथ ही निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। साथ में विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
मृदुल पांडेय
खटीमा।