
मुख्यमंत्री ने 337.17 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
न्यूज आईएन
खटीमा। थारू इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी का फूल -मलाओं, पुष्प गुच्छो से भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने जिला विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि से 337.17लाख के तीन कार्यों का शिलान्यास किया। जिसमें 183.77 लाख कि लागत से ग्राम कल्याणपुर, रुद्रपुर के प्रशासनिक क्षेत्र में लगभग 1.5 किमी में सड़क के दोनों ओर पाथ-वे निर्माण, 67.50 लाख की लागत से ग्राम कल्याणपुर, रुद्रपुर के प्रशासनिक क्षेत्र में लगभग 1.5 किमी स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य व 84.90 लाख की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि खटीमा मेरी कर्मभूमि रही है और आप सभी मेरे परिवार के ही सदस्य हैं, इसलिए जब भी मुझे आपके बीच आने का सुअवसर प्राप्त होता है, मुझे अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि आज आप सभी ने मेरा अभिनंदन किया परंतु जिस प्रकार से आप सभी ने निकाय चुनावों में खटीमा में भाजपा का परचम लहराया है, उसके लिए मैं, नहीं बल्कि आप सभी अभिनंदन के हकदार है। उन्होंने कहा कि खटीमा नगर पालिका में सभासदों से लेकर अध्यक्ष पद तक के चुनाव में भाजपा का कमल खिलाने के लिए मैं, आप सभी का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करता हूँ। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारी राज्य सरकार अपने विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच कोई भाषण देने नहीं आया हूं, बल्कि मैं, हमेशा की तरह आज भी आप सभी परिवारजनों के बीच अपने हृदय की बात करने आया हूँ। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में आप लोगों ने ही मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर पहली बार विधायक के रूप में विधानसभा भेजा था, तब से लेकर अब तक, मैं, कहीं भी रहूँ, मैंने सदैव खटीमा के विकास के बारे में ही सोचा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये सोचते होंगे कि यहाँ से एक बार पराजित होने के बाद मैं, यहाँ के लोगों से नाराज़ होऊँगा, या मैं यहाँ के लोगों को भूल जाऊँगा, ऐसा नहीं है। परंतु मैं, आज आप सभी से ये कहना चाहता हूं कि चुनावी राजनीति में जीत-हार लगी रहती है पर आपके और मेरे बीच जो आपसी प्रेम और अपनत्व की भावना है, वो कभी नहीं बदल सकती।
इस दौरान कार्यक्रम में विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, दीपक बाली, अध्यक्ष नगर पंचायत नानकमत्ता प्रेम सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, महामंत्री अमित नारंग, विवेक सक्सेना, भुवन भट्ट, जगदीश पाण्डे, विमला बिष्ट, बलवंत सिंह, जीवन सिंह धामी, किशोर जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन सहित अनेक गणमान्य, सभासद भारी संख्या में जनता मौजूद थी।
मृदुल पांडेय
खटीमा।
