एन आई एन
पिथौरागढ़ । वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. शशी फिरमाल ने थरकोट गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में थायराइड, गठिया, बीपी, शुगर के 120 मरीजों को देखा गया। उनके द्वारा दिसंबर माह से अब तक तीन शिविर लगाए जा चुके हैं । शिविर आयोजन में दर्शन भंडारी, हीरा सौन, मनोज रावल आदि ने सहयोग दिया।

error: Content is protected !!