एन आई एन

पिथौरागढ़। बेरीनाग टी को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। इस संबंध में आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चाय विकास बोर्ड से आए किशन सिंह ने बताया कि चाय बागान विकसित करने के लिए काश्तकारों के साथ 15 वर्ष का एग्रीमेंट किया जाएगा। उन्हें 100 दिन का रोजगार मनरेगा से मिलेगा और 210 दिन का रोजगार टी बोर्ड की ओर से मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बेरीनाग टी को जी आई टैग प्राप्त हुआ है। यह बड़ी उपलब्धि है इस क्षेत्र को चाय उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास होंगे। बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह डीडीओ रमा गोस्वामी जीएम उद्योग केंद्र कविता भगत जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य चाय उत्पादक विनोद सिंह कार्की आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!