एन आई एन

पिथौरागढ़। एस एसबी की 55वी वहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार के मार्ग दर्शन में बीएलएस राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में करियर काउंसलिंग और योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 158 छात्राओं ने भाग लिया। सहायक कमांडेंट नीरज चौहान ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर और इसके लिए आवश्यक कौशल की जानकारी दी। कांस्टेबल कोमल ने छात्रों को योगाभ्यास कराया और कहा कि योगाभ्यास शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। छात्राओं ने विभिन्न आसन और श्वास नियंत्रण का अभ्यास किया।

error: Content is protected !!