
एन आई एन
पिथौरागढ़। बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने कड़ा आक्रोश जताया है। रविवार को टकाना रामलीला मैदान में हुए समागम कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को अविलंब हस्तक्षेप करना चाहिए। आगामी मंगलवार को इस मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता रजनीश वर्मा ने की और संचालन मनोज भट्ट ने किया। बैठक में तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।