एन आई एन
पिथौरागढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक सप्ताह और बढाये जाने की मांग की है। इस संबंध में आज परिसर के निदेशक के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेता इंदर सिंह बथियाल ने कहा कि 10% छात्राओं के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं, जिस कारण वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम भी लंबित हैं। चतुर्थ सेमेस्टर के फॉर्म भरते समय फीस अधिक दिखाई जा रही है। उन्होंने समस्याओं को दूर करते हुए फॉर्म भरने की तिथि 27 अप्रैल तक बढ़ाये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में कॉलेज मंत्री साहिल बसेड़ा, शिवराज धामी, हिमांशु आदि शामिल रहे ।

error: Content is protected !!