एन आई एन

पिथौरागढ़। एसीपी एमएएसपी व्यवस्था में संशोधन ,पदोन्नति, वर्दी जैसी तमाम मांगों को लेकर वनरक्षकों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार गुरुवार को शुरू हो गया। वनरक्षक संघ के अध्यक्ष जसवंत देऊपा, महिला उपाध्यक्ष प्रियंका पंत की अगुवाई में वनरक्षकों ने प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में धरना दिया। वनरक्षकों ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मजबूर होकर उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। धरना देने वालों में दर्जनों वनरक्षक शामिल थे।

error: Content is protected !!