एन आई एन

पिथौरागढ़। सामाजिक उत्थान और जन कल्याण को बढ़ावा देने के लिए वालंटियर और सुप्रीम यूथ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में परिवर्तनकर्ताओं की नई पीढ़ी को सशक्त बनाना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। होटल श्रेष्ठ में आयोजित इस कार्यशाला में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 35 युवाओं ने भाग लिया। युवाओं ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ ली। कार्यशाला में सामाजिक सुधार, नेतृत्व, कौशल विकास, सामुदायिक सेवा पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार पाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल ने की।

error: Content is protected !!