एन आई एन

पिथौरागढ़। प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य की नई पुस्तक जंगल हम बचायेंगे का विमोचन किया। पुस्तक का विमोचन राजकीय इंटर कॉलेज झूला घाट में हुआ। प्रभागीय वनाधिकारी अआशुतोष सिंह ने कहा कि यह पुस्तक बेहद महत्वपूर्ण है जिसमें बच्चों को जंगल के महत्व और वनाग्नि के नुकसानों की जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर अभिलाषा समिति के अध्यक्ष किशोर पंत भी मौजूद रहे। लेखक ललित शौर्य ने कहा कि इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा उन्हें प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह से मिली।

error: Content is protected !!