
एन आई एन
पिथौरागढ़। गुरना क्षेत्र के अंतर्गत कांटे तोली सड़क के दोनों किनारो पर घनी झाड़ियां उग आई है। सामाजिक कार्यकर्ता बसंत बल्लभ भट्ट और राजेश भट्ट ने कहा है कि सड़क किनारे झाड़ियां उगने से वाहन चालकों को खासी दिक्कत हो रही है सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा संभव है ।दोनों ने कहा है कि एन एच को जोड़ने वाली इस सड़क के प्रारंभ में टूटी दीवार अब तक एन एच द्वारा नहीं बनाई गई है उन्होंने अविलंब सड़क में झाड़ी कटान और क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक कराये जाने की मांग की है।