एन आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ वन प्रभाग के तत्वाधान में अभिलाषा समिति ने वनाग्नि को रोकने और मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज झूलाघाट में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने कहा कि वनाग्नि को रोकने और मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए सामुदायिक सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक कर वनों की देखभाल करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

error: Content is protected !!