एन आई एन

खटीमा। पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर व मुख्य अग्निशमन अधिकारी ऊधम सिंह नगर के आदेश के अनुपालन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में खटीमा क्षेत्रान्तर्गत खिलड़िया, झनकईया आदि दूरस्थ गाँवों के स्थानीय निवासियों, बच्चों व बुजुर्गों के बीच आग से बचाव, प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी। एक्जुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें थीम के तहत अग्निशमन सेवा सप्ताह के पांचवे दिन अग्नि सुरक्षा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पम्प्लेट वितरित कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!