
एन आई एन
पिथौरागढ़। नशे के दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने अब एक और पहल की है। पुलिस नशेड़ियों की पहचान कर उनकी काउंसलिंग करेगी और उन्हें नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के साथ ही रोजगार की दिशा भी दिखाएगी। इसके लिए पिथौरागढ़ कोतवाली ने अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस का यह अभियान नशे के दलदल में फंसे युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।