
एन आई एन
पिथौरागढ़। गुड फ्राइडे के अवसर पर मेथोडिस्ट चर्च सिल्थाम में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। पादरी रेव अजीत पाल, डीसी लुइस, सुभाष चंद्र सिंह, एमके तिवारी, शैलेंद्र हीवर, अंजना दास, मालिनी फिलिप ने प्रभु यीशु द्वारा दिए गए अमर वचनों को प्रस्तुत किया। पादरी अजीत पाल ने कहा कि गुड फ्राइडे प्रभु यीशु की मृत्यु की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर बाइबल का पाठ किया गया। पैशन वीक के तहत चर्च में गुरुवार को प्रभु भोज की विधि संपन्न कराई गई।