एन आई एन

पिथौरागढ़। नेपाल के अछाम जिले में एक दिल दहला देने वाला कांड सामने आया है। अछाम जिले के ढिकारी गांव निवासी सरस्वती खडका और इसरा खडका दोस्त थी। बीते रोज दूसरे गांव के दो लड़कों ने उन्हें फोन से संपर्क कर मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान राजेश ने इसरा को प्रेम प्रस्ताव दिया जिसे इसरा ने स्वीकार कर लिया, लेकिन सरस्वती ने दीपेश के प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गुस्से में आए दीपेश ने सरस्वती के सिर में पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी। इस घटनाक्रम का खुलासा हो जाने के डर से उसने इसरा की भी पत्थर मार कर हत्या कर दी।उप निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि काफी खोजने के बाद दोनों आरोपी दीपेश और राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!