एन आई एन
पिथौरागढ़। कोषागार के सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत के चलते जिले के 30000 से अधिक कर्मचारी शिक्षकों और पेंशनरों को जनवरी माह का वेतन और पेंशन नहीं मिल सका है। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष सौरभ चंद मिनिस्टियल फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र लुंठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने आज इस मामले में मुख्य कोषाधिकारी से मुलाकात कर वेतन और पेंशन शीघ्र निर्गत किए जाने की मांग की। प्रतिनिधियों ने कहा कि वेतन और पेंशन नहीं मिलने से कर्मचारी और पेंशनरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि सॉफ्टवेयर में दिक्कत के चलते समस्या खड़ी हुई है जिसे दूर करते ही तत्काल वेतन और पेंशन दे दी जाएगी।