एन आई एन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट क्षेत्र के अंतर्गत नैनी पव्वाधार मोटर मार्ग में रोल गांव के पास सड़क में बने गड्ढे को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर 100 मी गहरी खाई में जा गिरी। कार सवार मटेला गांव निवासी जगदीश सिंह उनकी पत्नी ज्योति बिष्ट और 6 वर्षीय सृष्टि चार वर्षीय जीविका तथा गांव की पूजा,चालक नीरज सिंह कार से गंगोलीहाट को जा रहे थे। रोल के पास कार खाई में जा गिरी। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि घायलों में ज्योति पूजा और सृष्टि की हालत गंभीर है। तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश सिंह बोहरा गणेश राम शंकर प्रसाद सुरेश कुमार ने कहा कि सड़क की हालत सुधारने के लिए कई बार पीएमजीएसवाई से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जल्दी सड़क ठीक नहीं कराई गई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।