एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजी गई 15 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। सभी जांच सही पाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्हें घी बिस्किट खोया आदि शामिल थे। अभी 17 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में फूड सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही विद्यार्थियों को खाद्य नमूनों के जांच के तरीके भी बताये जा रहे हैं।