एन आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर निगम मेयर पद के लिए नामांकन करने वाली सीमा रावत, भावना नगरकोटी, नम्रता बोरा और ज्योति माहरा ने आज अपना नाम वापस ले लिया। पार्षद पद के लिए लिंठयुड़ा से नामांकन करने वाले उदय लुंठी, भाटकोट से आयरिन, भदेलवाड़ा से महेश तिवारी, सिमलगैर से सानिध्य जोशी, दौला से मोनिका नगरकोटी, पुनेड़ी से ज्योति पुनेडा ने अपना नाम वापस ले लिया। धारचूला में अध्यक्ष पद की दावेदार नंदा विष्ट ने तथा वार्ड मेंबर के दावेदार अजय सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया। गंगोलीहाट में वार्ड मेंबर पद के सुरेंद्र सिंह रावल और सागर सिंह रावल ने अपना नामांकन वापस कर लिया। डीडीहाट में अध्यक्ष पद के अभिनव सिंह, मोहन राम ,योगेश सिंह और रविंद्र सिंह बोरा ने तथा सभासद पद के लिए अंकित और रश्मि खोलिया ने अपने नाम वापस लिये। बेरीनाग में कोई भी नाम वापस नहीं लिया गया, जबकि मुनस्यारी में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले श्रीराम सिंह धर्मशास्त्रू ने अपना नाम वापस ले लिया।