एन आई एन

बैतड़ी(नेपाल)। सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में सीमा शुल्क चुकाये वगैर ले जाई जा रही 32 पेटी बीड़ी को नेपाल पहरी ने जब्त कर लिया है। पुलिस निरीक्षक बलराम पांडे ने बताया कि पकड़ी गई बीड़ी की कीमत करीब आठ लाख रूपये है। इस मामले में सूरज सिंह ठगुन्ना को गिरफ्तार किया गया है। सुरनाया नगर पालिका क्षेत्र में भी 16 पेटी बीड़ी बरामद की गई। इस मामले में हरीश बिष्ट को हिरासत में लिया गया है। जब्त माल और वाहन चालकों को कस्टम के सुपूर्द कर दिया गया है।

error: Content is protected !!