एन आई एन
पिथौरागढ़।गणतंत्र दिवस परेड के लिए इस बार 80 उत्तराखंड एनसीसी वाहिनी से सर्वाधिक 14 कैडेट चयनित हुए हैं।इस बार उत्तराखंड की कमान बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेशऐरी के पास रहेगी। एनसीसी अधिकारी बी आर कोहली ने बताया कि परेड के लिए अंडर ऑफिसर काव्या जोशी, कुमुद शर्मा दीप शिखा चंद मनजीत, कौशल सिंह खोलिया प्रियांशु पंकज मुकेश नीरज लोहाघाट से योगिता परथोली, अंकित दीपांशु जवाहर नवोदय विद्यालय से समीक्षा भट्ट एसडीएस के भास्कर टम्टा का चयन हुआ है। सभी कैडेट दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।