न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के जमौर बंंडिया रोड में ट्रैक्टर ट्राॅली में अचानक आग लग गई । सूचना पाकर तत्काल फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई तथा घटनास्थल पर जाकर देखा कि आग जमौर बंडिया रोड खटीमा के पास मोहम्मद शहजाद पुत्र यासिन के गन्नों के पत्तों से भरे ट्रैक्टर ट्राली में लगी थी जो भयंकर रूप से बढ़ रही थी। फायर यूनिट द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक होज फैला कर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया गया। उन्होंने वाहन से पंपिंग कर आग को नियंत्रित कर पूर्णरूप से बुझा दिया गया।घटनास्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई। टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी खटीमा सुभाष जोशी, सुंदर सिंह परिहार, देवेंद्र परगाई, त्रिभुवन प्रसाद आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।