एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर के विज़डम स्कूल के समीप सरकारी भूमि पर एक बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध अतिक्रमण कर भवन बनाए जाने के मामले में जाग उठा पहाड़ ने गहरी नाराजगी जताई है। संगठन के संयोजक गोपू महर ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि मूल निवासियों के प्राधिकरण द्वारा चालान किए जा रहे हैं लेकिन बाहरी व्यक्ति को सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर भवन निर्माण की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा पूर्व में इस स्थान पर भवन को प्रशासन ने सीज कर दिया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर भवन निर्माण का कार्य शुरू कर उसमें लेटर भी डाल दिया गया है। उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने इस संबंध में प्राधिकरण को जांच पड़ताल कर शीघ्र अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं।