हत्या में लिप्त और भी है लोग
एन आई एन
पिथौरागढ़। बुंगा गांव में 15 अक्टूबर को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में लिप्त सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। मृतक की पत्नी मीना पटियाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा कि उनके पति हरिश्चंद्र पटियाल की हत्या में कई लोग शामिल थे इनमें दो ही लोगों को गिरफ्तार किया गया है अन्य लोगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन करने वालों में जगदीश चन्द, विक्रम चन्द, दीपक चन्द्र त्रिपाठी, प्रकाश बिश्राल , कैलाश पटियाल, मीना पटियाल, जानकी पटियाल समेत अन्य महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे। उसके बाद ग्रामीणों ने एसपी रेखा यादव से भी मुलाकात कर अन्य लोगों के भी गिरफ्तारी की मांग की।

error: Content is protected !!