एन आई एन
पिथौरागढ़।अवैध शराब और शराबी वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पिथौरागढ़ कोतवाली के प्रभारी ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंकित भंडारी निवासी मूनाकोट अजय दयाल निवासी वड्डा, मनोज कुमार तिवारी निवासी रसियापाटा को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। तीनों के वाहन सीज कर दिए गए हैं। मूनाकोट निवासी धर्मेंद्र भंडारी को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मुनस्यारी थाने के उप निरीक्षक बीसी मासीवाल ने गोकर्ण सिंह निवासी बर्निया गांव को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। थाना अध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कंबोज ने महेश आर्य निवासी जीआईसी वार्ड को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया। सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। जिले में यातायात नियमों और मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 169 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।