
एन आई एन
पिथौरागढ़ । ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग केंद्र में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व प्रशासिका रतन मोहिनी दादी को उनकी 13वीं तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्र संचालितका वीके डॉ. उमा पाठक ने उनका जीवन परिचय दिया और देश-विदेश में की गई उनकी सेवाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से संस्कार परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का सकारात्मक वातावरण बनाने का आह्वान किया। दादी रतन मोहिनी को भारत सरकार ने भारत गौरव सम्मान से भी नवाजा था। उन्होंने 30,000 किलोमीटर की, मुंबई से असम तक की विश्व की सबसे लंबी पदयात्रा की। कार्यक्रम में डॉ. भागीरथी गर्ब्याल, गोविंद खडायत, नंदा ऐरी, कमला वर्मा, कौशल्या गोबाडी, अंजू बिष्ट, कमला मखौलिया, सरस्वती वर्मा, कमला खोलिया आदि मौजूद रहे।