एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर निकायों में वार्ड आरक्षण के लिए की गई जनसुनवाई में आपत्तियों का निस्तारण नहीं होने पर पूर्व सभासद दिनेश कापड़ी, अनिल माहरा, कमल सूंठा, दीपक चंद राजा, सुबोध बिष्ट प्रांजल वर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई है। जिलाधिकारी को सौंपे एक पत्र में इन लोगों ने कहा है कि आरक्षण मनमाने ढंग से किया गया है, इसके लिए जनसंख्या को कतई ध्यान में नहीं रखा गया है। वार्डों में जनसंख्या के विभाजन के लिए भी कोई मानक तय नहीं किया गया है। पत्र में वार्डों में हुए आरक्षण को फिर से कराये जाने की मांग की गई है।