
एन आई एन
पिथौरागढ़ जूनियर हाई स्कूल मंडप में सोमवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नए विद्यार्थियों का विद्यालय में प्रवेश कराया गया। पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित सात ड्रॉप आउट बच्चों ने भी विद्यालय में प्रवेश लिया। कार्यक्रम में एससीईआरटी के वरिष्ठ प्रवक्ता भुवनेश्वर प्रसाद पंत ने सरकारी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरीश पांडे ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र जोशी ने किया।