
एन आई एन
पिथौरागढ़। बंगाल में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले से गुस्साए संगठनों ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कराई जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि यह हमले एक सुनियोजित साजिश के तहत किये जा रहे हैं लगातार हो रहे हमलों से हिंदू विभिन्न इलाकों से पलायन कर रहे हैं प्रदेश की सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है इन स्थितियों को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने, हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराने, प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने और निष्क्रियता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक तिवारी, रोशन कांडपाल, राहुल धामी, रोहन धामी, आशीष सुरकाली, हार्दिक शामिल रहे।