
एन आई एन
पिथौरागढ़। बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियानों का असर हो रहा है ।शनिवार को पुलिस को जाजरदेवल क्षेत्र से एक 14 वर्षीय बालिका का कॉल आया जिसने बताया कि परिजन उसकी शादी करवा रहे हैं इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बालिका के परिजनों की काउंसलिंग की परिजनों ने स्वीकार किया कि उनसे गलती हो रही थी और वह बेटी का विवाह 18 वर्ष की उम्र पूर्ण होने के बाद ही करेंगे। काउंसलिंग टीम में थाना प्रभारी प्रकाश पांडे उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल हेड कांस्टेबल चंद्रा गोस्वामी कांस्टेबल सुरेंद्र रौतेला और त्रिलोक शामिल थे।