न्यूज आईएन
खटीमा। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आपत्तिजनक व अपमानजनक बयान के खिलाफ खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक कापड़ी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान की खूबसूरती है कि भारत वर्ष में सभी धर्म के लोग अलग-अलग बोली भाषा और भौगोलिक स्थिति होने के बावजूद भी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक सूत्र में बंधा हुआ है। लेकिन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब के ऊपर जो अपमानजनक टिप्पणी की है उसके लिए गृह मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमित शाह को सार्वजनिक रूप से पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, बॉबी राठौर, रवीश भटनागर, नरेंद्र आर्य, देवेंद्र कन्याल, रेहान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।