एन आई एन
पिथौरागढ़। इस वर्ष के निपुण विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय बिण, प्राथमिक विद्यालय गुरना, प्राथमिक विद्यालय कुटी, प्राथमिक विद्यालय डीडीहाट और प्राथमिक विद्यालय देवल के शिक्षक नवल पंत, आभा, पुष्पा गुरुंग, माधुरी रावत और सुभाष जोशी को शिक्षा सचिव ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। जिला समन्वयक के रूप में तनय द्विवेदी, डायट प्रवक्ता जेबी मिश्रा और केआरपी पुष्पा बिष्ट को भी सम्मानित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी एच आर कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी तरुण पंत ने निपुण विद्यालय घोषित विद्यालयों के शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की है उन्होंने कहा कि इससे अन्य विद्यालयों को भी प्रेरणा मिलेगी।