न्यूज आईएन
खटीमा/सितारगंज। स्वर्गीय सरदार गुरदीप सिंह जोहल की पुण्यतिथि पर पंजाब स्टाइल छः वा कबड्डी कप का आयोजन किया गया। आयोजन जोहल परिवार व समस्त मित्रगण के सहयोग से कराया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब , उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की 10 टीमों ने सहभागिता की। ओपन वर्ग में हरियाणा और 65 किलो वर्ग में नानकपुरी ठंडा की टीम विजय रही। आयोजक गुरवीर सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट अपनी दादा की याद में हर वर्ष कराया जाएगा ताकि नई पीढ़ी को नशे से बचाया जाए ।
इस दौरान लंगर की सेवा जत्थेदार बाबा साधा सिंह, जत्थेदार बाबा मोहन सिंह द्वारा निभाई गई। उत्तराखंड सरकार में किसान आयोग के राज्य मंत्री सरदार राजपाल सिंह, सितारगंज के कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, सरकंडा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र बिष्ट व सरदार नवतेजपाल सिंह , सुखवंत सिंह भुल्लर, गौरव नेगी आदि लोग मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!