न्यूज आईएन

खटीमा। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, ऊधम सिंह नगर द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय आयोजन राणा प्रताप इंटर कॉलेज के सभागार में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप के निर्देशन में प्रधानाचार्य रवींद्र प्रताप पंत, प्रबंधक सीता राम वंशल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
जूनियर वर्ग में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के कृष कुमार प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कुसुम गुप्ता द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संतना के मयंक सामंत तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर क्विज में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के तरुण सिंह प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर के मनजीत सिंह राणा द्वितीय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की उषा टमटा तृतीय स्थान पर रही।
सीनियर स्तर पर डिबेट पक्ष
में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिवानूर प्रथम, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के धीरज नयाल द्वितीय, विपक्ष में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की साक्षी मिश्रा प्रथम तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की नंदिनी द्वितीय स्थान पर रही।
इसके अलावा अनेक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने विभिन्न स्थान हासिल किए।
कार्यक्रम में खटीमा ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा चयनित बच्चों को मेडल तथा गिफ्ट भेंट किए गए।
इस अवसर पर ममता मेहता पवन कुमार सत्य प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!